राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय ह्यूमन राइट्स दिवस के अवसर पर जिला कारागार में शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णकालिक सचिव विदुषी मेहा ने उपस्थित समस्त बंदियों को निशुल्क विधिक सेवा एवं मौलिक अधिकारों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि यदि जेल में निरूद्ध किसी बंदी का कोई अधिवक्ता नहीं है तो वह विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से निशुल्क अधिवक्ता, विधिक सहायता प्राप्त करने का हकदार है। उच्च न्यायालय में वाद की पैरवी के लिए उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के बारे में बताया। जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर ने प्री मैच्योर रिलीज के प्राविधानों से बंदियों को जागरूक किया।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर, जेलर संतोष कुमार, उपकारापाल पीयूष पांडेय एवं जेल पराविधिक स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.