अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 3 अभियुक्तों के कब्जे से 76 क्वार्टर देशी शराब बरामद की।

सीतापुर चैकी प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह तथा आरक्षी अभिषेक यादव द्वारा कल्लू पुत्र मुन्ना निवासी रघुरातपुर थाना चित्रकूट जनपद सतना मप्र को 35 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा सीतापुर चैकी उप निरीक्षक शौकत खां तथा आरक्षी सोमदेव द्वारा अभियुक्त दिनेश पुत्र गंगाप्रसाद निवासी खुटहा शिवरामपुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को 27 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कर्वी में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

इसी प्रकार बहिलपुरवा प्रभारी निरीक्षक गुलाबचन्द्र सोनकर तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त शिवकरन कोरी पुत्र रामदास कोरी निवासी सेमरदहा थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट को 14 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना बहिलपुरवा में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी के दौरान आरक्षी संदीप यादव, गौरव यादव, एहसान अली आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट