*समाज के गरीबों दबे कुचले लोगो की आवाज को बुलंद करना तथा न्याय दिलाना हमारे संगठन का लक्ष्य-प्रियांशु विश्वकर्मा*
राष्ट्रीय (कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
टांडा विधानसभा में आयोजित राष्ट्रीय सम्मान संघ मीटिंग को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्र सम्मान संघ के जिलाध्यक्ष अंबेडकरनगर प्रियांशु विश्वकर्मा उर्फ बंटी पांचाल ने सर्व समाज को संबोधित करते हुए कहा हमारा संगठन किसी जाति या धर्म के नाम पर नहीं चलती है हमारा संगठन इंसानियत पे काम करता है और जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी बात कहा कि हमारा संगठन गरीबों दबे कुचले समाज के आवाज को बुलंद करता है और न्याय दिलाने की बात करता है चाहे किसी भी समाजवाद धर्म का हो और संगठन के विस्तार के बारे में चर्चा की गई इसके बाद विधानसभा टांडा के विधानसभा अध्यक्ष जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा सिद्धांत रहेगा कि कोई भी दवा कुचला समाज अब न्याय के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा किसी भी समाज के कहीं भी गरीब लोगो को दबंग जैसे लोगों से डरना नही पड़ेगा जो अपनी बात नहीं कह पाते हैं वह हमसे अपनी बात पूरी रखें हम उनकी मदद करते रहेंगे हमारा सर्व समाज संगठन है हम जातिवाद नही करते हमारे लिए जाती का कोई मतलब नही पीड़ित कोई भी जाति का हो लीगल हो उस मामले को देखते हुए निष्पक्ष कार्य करेंगे। तथा मोहम्मद अबू अफजल को टाण्डा विधानसभा से अध्यक्ष नियुक्ति किया गया और जनता में छाई खुशी का माहौल इस मीटिंग में बहुत से समाज की जनता हुई मौजूद संगठन के मुख्य कार्यकर्ता मनोज राजभर भी हुए उपस्थित और भी लोग हुए उपस्थित मो.हुसैन,अर्सलन, अयान, नेहाल,इन्तेजार, रिजवान,ज़ीशान अहमद,तनवीर, साबिर ,इरफान,हमजा अरकान ,रेहान,अरसद, मोहम्मद शादाब, मो.सारिम, अफजल ,गुलामरसुल,बदरे आलम, जुनैद ,गौसे आलम,आदि बहुत से लोग उपस्थित हुए आदि।
जाते जाते जिलाध्यक्ष प्रियांशु विश्वकर्मा उर्फ बंटी पांचाल जी ने बोला जो भी गरीब या पीड़ित या प्रताड़ित व्यक्ति मेरे पास आएगा और अपनी बात मेरे सामने प्रस्तुत करेगा मैं उसका कंधा से कंधा मिलाकर साथ चलूंगा और न्याय दिलाने का कार्य किया जाएगा।
रिपोर्ट- विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.