निपुण मिशन की सफलता हर शिक्षक का दायित्व : खंड शिक्षा अधिकारी

 

राष्ट्रीय (दैनिक कर्म भूमि)।कानपुर। कल्यानपुर स्थित बीआरसी में चल रही चार दिवसीय निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण का सोमवार को समापन हुआ।इस प्रशिक्षण में पचास -पचास शिक्षकों के दो बैच चल रहे।इस प्रशिक्षण में लगभग 600 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल कुमार सिंह ने कहा कि बाल वाटिका से लेकर कक्षा तीन तक के बच्चों को भाषा व गणित में पारंगत करना ही निपुण भारत मिशन का लक्ष्य है। मिशन की सफलता हर शिक्षक का दायित्व होना चाहिए। शिक्षकों की मेहनत का परिणाम न सिर्फ उन्हें उत्साहित करेगा,बल्कि छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता को आगे बढ़ाने का अगला लक्ष्य बेहद आसान हो जाएगा।उन्होंने शिक्षको से कहा कि सभी बच्चे जब भाषा और गणित में निपुण होंगे.तभी कल्यानपुर ब्लॉक निपुण ब्लॉक के रुप में स्थापित हो पाएगा।इस मौके पर एआरपी प्रिया आनंद श्रीवास्तव,माधुरी दीक्षित,कुँवर प्रशांत सिंह,लाल सिंह दिवेश कटियार,आनंद द्विवेदी अभिषेक मिश्रा,रामू,मनोज,प्रभात,सुमित,उत्कर्ष,अमृता आदि शिक्षा उपस्थित रहे।
संवाददाता।आकाश चौधरी