अवैध शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस टीम ने 2 अभियुक्तों के कब्जे से 15 लीटर कच्ची शराब व 28 क्वार्टर देशी शराब बरामद की।

चैकी प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह तथा आरक्षी कुलदीप द्विवेदी द्वारा अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी पुरवा तरौहा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को 28 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

इसी प्रकार वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना बरगढ़ कृपानन्दन शर्मा तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्ता अमिता पत्नी बुद्धिलाल निवासी भारतपुरवा मजरा गाहुर थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट को 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान आरक्षी चन्दन विश्वकर्मा, महिला आरक्षी निधि सेंगर आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट