जेल प्रीमियर लीग के पांचवे दिन जुवेनाइल इलेवन और राइटर्स ने जीते मैच

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिला कारागार में हो रहे जेल प्रीमियर लीग के पांचवें दिन बुधवार को दो मैच खेले गए। इनमें जुवेनाइल इलेवन और राइटर्स इलेवन विजयी रहीं।

पहला मैच जुवेनाइल इलेवन और वालंटियर्स इलेवन के बीच खेला गया। जुवेनाइल इलेवन ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण किया। वालेंटियर्स की टीम ने डिप्टी जेलर पीयूष पांडेय के 46 रन की बदौलत दस ओवरों में 87 रन बनाए। जुवेनाइल इलेवन ने सात ओवर में ही मैच जीत लिया। इसमें डिप्टी जेलर रजनीश कुमार सिंह के 28 रन शामिल हैं। जुवेनाइल इलेवन के खिलाड़ी बंदी रेहान को तीन विकेट और 33 रन के योगदान पर मैन आफ द मैच घोषित किया गया। दूसरे मैच में टास जीतकर जुवेनाइल इलेवन ने क्षेत्ररक्षण किया। राइटर्स इलेवन ने बंदी लकी के 51 रन की मदद से 113 रन बनाए। जुवेनाइल की टीम नौ ओवर में 69 रन बनाकर आल आउट हो गई। राइटर्स इलेवन के कप्तान बंदी उमेश ने तीन विकेट लिए बंदी लकी को 51 रन बनाने पर मैन आफ द मैच घोषित किया गया।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट