*बाइक सवार होमगार्ड को डम्पर ने रौंदा,मौके पर हुई दर्दनाक मौत*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर

अम्बेडकर नगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट थाना राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत गढ़वल बाजार के पास पदमपुर से तरफ से तेज रफ्तार से आ रही डंपर ने होमगार्ड को रौंद दिया । जिससे इंद्रेश सिंह 53 वर्षीय होमगार्ड की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।थाना क्षेत्र के गांव बभनपुरा ,पोस्ट सिकरौरा कंचनपुर जनपद अम्बेडकर नगर निवासी होमगार्ड इंद्रेश सिंह ड्यूटी के लिए थाना राजेसुल्तानपुर जा रहे थे। पीछे की तरफ से आ रही डंपर ने बाइक सवार को रौंद दिया । जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक होमगार्ड इंद्रेश सिंह उम्र लगभग 53 वर्ष पुत्र स्वर्गीय दयानंद सिंह है। पत्नी मीनाक्षी सिंह उम्र लगभग 48 वर्ष जिनके दो पुत्र और एक पुत्री थी तीनों बच्चों में सबसे बड़ी लड़की अंशिका सिंह उम्र लगभग 30 वर्ष जिसकी शादी हो चुकी है।दूसरे पर नम्बर लड़का नाम अंकित सिंह उम्र 25 वर्ष और सबसे छोटा राजन सिंह उम्र लगभग 22 वर्ष है। गुस्साए परिजनों तथा ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रशासन से दिलीप बिल्डकान के जीएम से त्वरित आर्थिक सहायता की मांग की मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर रामाकांत प्रजापति सी ओ टांडा तथा एसडीएम आलापुर बाबू राम कन्नौजिया ने कहा कि कंपनी के जीएम को थाने मे बुलाया गया है। समाचार लिखे जाने तक परिजन शव को सड़क पर रखकर बैठे हैं तथा प्रशासन और परिजनों के बीच थाने में वार्ता चल रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन डंपर की चपेट में कोई न कोई आता रहता है इनकी गति 70 किमी प्रति घंटा से कम नहीं होती है कई बार इनकी शिकायत की गई लेकिन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई न ही इनकी गति कम जिसका नतीजा होमगार्ड के परिजन भुगत रहे हैं ।जो कि परिवार में अकेले ही कमाने वाले थे।

रिपोर्ट -अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टांडा अंबेडकर नगर

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: