राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकर नगर।
टांडा अंबेडकर नगर सर्वधर्म सामूहिक विवाह के संस्थापक समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा ने मेला गार्डन में रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया । इस दौरान श्री बग्गा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा किसर्वधर्म सामूहिक विवाह कराते हुए यह 20 वाँ वर्षहै। 26 जनवरी 2023 को संपन्न होने वाला सामूहिक विवाह कार्यक्रम इस वर्ष 12 फरवरी दिन रविवार 2023 को मेला गार्डन में आयोजित किया गया है कहा कि जरूरत मन्दों को शादी के समय 11 सामानों का उपहार सर्वधर्म सामूहिक विवाह के बैनर तले दिया जाएगा ।अभी तक 54 जरूरत मन्दों के आवेदन आ चुका है जिसमें से 25 जोड़ों का विवाह कराने का फाइनल हो चुका है उन्होंने कहा कि इस बार 4 विकलांग , 4 जोड़ों के मां नहीं है, वही 4 जोड़ों के मां-बाप दोनों नहीं हैं, एक जोड़ा की विदुर महिला है उन्होंने कहा कि इस बार शाने अवध सम्मान से 5 लोगों को सम्मानितकिया जाएगा जिसमे शिक्षा, सांस्कृतिक, समाजसेवी , कोरोना काल के सहयोगी, रक्तदान करने वाले प्रतिभावान पांच लोगों को सम्मानित किया जाएगा श्री धर्मवीर सिंह बग्गा ने प्रेस से बातें करते हुए कहा कि अभीतक 1000 शादियां हो चुकी है अब सर्वधर्म सामूहिक विवाह दिनांक 12 फरवरी दिन रविवार को दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ होगा जो सायंकाल 4:00 बजे तक समापन किया जाएगा जिसमें समय का घ्यान रखते हुए सम्मान समारोह सर्वधर्म सामूहिक विवाह भोजन के उपरांत विदाई का कार्यक्रम किया जाएगा कार्यक्रम में जनपद से लेकर प्रदेश स्तर तक के महान विभूतियां अपना आशीर्वाद देने मेला गार्डन में पहुंचेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रमुख रूप से अर्जुन कुमार आचार्य दिलीप माझी एडवोकेट सरफराज ठेकेदार आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी सहभोज का भी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें नगर के संभ्रांत व प्रमुख समाज सेवियों व पत्रकारो ने दर्जनों की संख्या में उपस्थित हुए।
रिपोर्ट-अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टाण्डा अम्बेडकर नगर।
You must be logged in to post a comment.