*मित्र पुलिस का आया मानवीय चेहरा सामने सड़क पर पड़े लहूलुहान व्यक्ति को भिजवाया अस्पताल*

*मित्र पुलिस का आया मानवीय चेहरा सामने सड़क पर पड़े लहूलुहान व्यक्ति को भिजवाया अस्पताल*

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

टांडा अंबेडकर नगर। निरंतर सेवा में लगी पुलिस का तमाम शिकवा शिकायतों के बीच मानवीय चेहरा भी शुक्रवार को सामने आया। अलीगंज थाने में तैनात हेड कांस्टेबल महमूद अहमद अपने  हमराहियों के साथ कलवारी पुल के पास गश्त कर रहे थे। तभी पुल के पास लोगों की भीड़ दिखाई दी। पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा था। उन्होंने  तथा उनके सहयोगी कांस्टेबलों ने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति सत्यम सिंह निवासी ग्राम अहलारी बेवाना अंबेडकर नगर को 108 एंबुलेंस से तुरंत इलाज के लिए सीएचसी टांडा में फौरन इलाज के लिए भर्ती कराया। जो कलवारी पुल के पहले सड़क के किनारे पड़े बालू में फिसल कर गिर गए थे तथा गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर