उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिला के भरतकूप थाना क्षेत्र के बीड़र पुरवा में रहना वाला शेखन लाल पुत्र राम खिलावन अपनी माँ सुनीता के साथ भरतकूप राशन दुकान राशन लेने आया था । जिसके बाद बालक ने अपनी माँ को यह कहकर वँहा से चला गया कि वह स्कूल में पढ़ाई के लिए पेन कॉपी लेकर नजदीक की दुकान से आ रहा है। और वहां से चला गया जाने के बाद मां काफी समय तक बेटे के आने का इंतजार करती रही। जब बेटा नहीं आया तो मां ने भरतकूप कस्बा में खोज करने के बाद अपने घर पहुंची और परिजनों से आप बीती बताई इसके बाद पहचान नजदीक के क्षेत्रों के साथ-साथ रिश्तेदारी में भी अपने गुमशुदा बेटे की तलाश करने लगी। लेकिन जब बेटा नहीं मिला तो परिजन थक हारकर फिर भरतकूप थाना पहुंचे जहां 30 जनवरी 2023 शाम 4:00 बजे पुलिस को बेटे की गुमशुदी की जानकारी दी परिजनों की तहरीर पर पुलिस भी सोशल मीडिया के माध्यम से गुमशुदा बालक की तलाश में जुट गई।पुलिस की काफी खोजबीन के बाद बालक कोई पता नहीं चला।तब पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए बालक की खोज तेज कर दी है।वही पुलिस ने मोबाइल नंबर भरतकूप थाना प्रभारी,9454403215, वरिष्ठ उo निo, 8318589291 , 9452749191 भी नम्बर जारी किया है पुलिस लगातार लोगों से फोटो शेयर कर संबंधित बालक के संबंध में जानकारी होने पर संपर्क कर जानकारी देने की अपील कर रही है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.