मटेरियल चोरी कर बेच रहे जिम्मेदार, मानक विहीन काम का बोलबाला

– नजदीकी क्षेत्रो में औने पौने दामो में बिक रही टंकी निर्माण कार्य की सामग्री

 

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। इन दिनों हर घर नल योजना के तहत ग्राम पंचायतों में टंकी निर्माण कार्य में जमकर धांधली की जा रही है और मानक विहीन खुलेआम निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसकी वजह यह है कि उपयोग की जा रही सामग्री आसानी से जिम्मेदारों के द्वारा ओने पौने दामों में बेची जा रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की केंद्र सरकार के द्वारा हर घर नल योजना के तहत प्रत्येक घर में पानी सप्लाई करने का जो सपना देखा गया और उसकी पूर्ति के लिए हर घर नल योजना ( नमामि गंगे) की शुरुआत जोर-शोर से की गई है। ताकि आने वाले गर्मी के समय में लोगों को किसी तरह की पेयजल संबंधित समस्या ना हो इसके लिए उत्तर प्रदेश के सूबे की सरकार के द्वारा सख्त कदम उठाए गए हैं और भ्रष्टाचारियों पर लगातार कार्रवाई भी की जा रही है लेकिन कर्वी विकासखंड के ग्राम पंचायतों में एजेंसियों के द्वारा हर घर नल योजना के तहत जो पानी टंकी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है निर्माण कार्य में जमकर धांधली करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि पानी टंकी निर्माण के लिए सीमेंट और सरिया जो उपलब्ध कराई गई है उस सरिया को आसानी से ओने पौने दामों में नजदीक के क्षेत्रों में बेचने का कार्य एजेंसी के सुपरवाइजरो व ठेकेदारों के द्वारा चोरी-छिपे किया जा रहा है।

 

– पानी टंकी के लिए हो रहे निर्माण कार्य

आपको बतादें कि कर्वी विकासखंड के ग्राम पंचायत बंदरी, खमभरिया, घुरेटनपुर, दुगवा , पहरा सहित दर्जनों गांव में निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है लेकिन पानी टंकी निर्माण कार्य की सामग्री आसानी से औने पौने दामों में एजेंसियों के सुपरवाइजरो व ठेकेदारों के द्वारा आसपास के क्षेत्र सहित भरतकूप कस्बा के जाने-माने चिन्हित व्यवसायियों को बेचने का काम किया जा रहा है जिसमें पानी टंकी निर्माण कार्य में आई सामग्री को पिकअप व टेक्टर के माध्यम से चोरी कर सुपरवाइजर औने पौने दामों में ठिकाने लगा रहे हैं जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पानी टंकी निर्माण कार्य के नाम पर जो सामग्री सिर्फ दस्तावेजों पर खरीदी जा रही है। उसे ओने पौने दामों में यदि ठेकेदार, सुपरवाइजर आसपास के क्षेत्रों में बेच देगा तो कितना मजबूत पानी टंकी का निर्माण कार्य किया जा रहा होगा इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हर घर नल योजना के तहत जो ग्राम पंचायतों में पानी टंकी का निर्माण कार्य किया जा रहा है उसमें जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है घटिया सामग्री का इस्तेमाल होने की वजह से ठेकेदार,सुपरवाइजर सामग्री को नजदीक के क्षेत्रों में ओने पौने दामों में बेचने का कार्य कर रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है

 

– भारतीय कामयूनिष्ट पार्टी के जिला कौंसिल सदस्य ने डीएम से सामग्री बेचने की शिकायत

 

हर घर नल योजना के तहत ग्राम पंचायतों में पानी टंकी निर्माण कार्य इस सामग्री को औने पौने दामों में ठेकेदार ,सुपरवाइजर के द्वारा बेचे जाने की जब भनक कौंसिल सदस्य व ग्रामीणों को लगी तो इसकी शिकायत चित्रकूट जिला अधिकारी से की गई और ऐसे एजेंसी व ठेकेदारों,इंजीनियर पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है आपको बता दे कि पानी टंकी निर्माण कार्य में पहरा, बंदरी, खमभरिया, गोंडा, अकबरपुर, सहित सैकड़ों ग्राम पंचायतों में पानी टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है इसमें ठेकेदार व उनके सुपरवाइजरो के द्वारा माल की सप्लाई औने पौने दामों में की गई है जिसका वीडियो भी पत्रकारों के हाथ लगा है जिसको लेकर लगातार खबर भी चलाई जा रही है कामयूनिष्ट पार्टी के जिला सदस्य ने मांग की है कि ऐसे जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए जो पानी टंकी निर्माण कार्य के उपयोग के लिए खरीदी गई सामग्री को आसपास के क्षेत्रों में औने पौने दामों में बेचने का काम कर अपनी जेब भर रहे हैं। व सरकारी धन का बंदरबाट कर रहे हैं और शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को ठिकाने लगाने का काम कर रहे है।जिसमे ठेकेदार सुपरवाइजर व इंजीनियर की मिलीभगत से मानक विहीन निर्माण कार्य की भूमिका को संदिग्ध बताया गया है। और जिलाधिकारी से जांच कर भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही करने की मांग की गई है। जिससे आम जनता को पेय जल योजना भविष्य में फ्लाफ न हो।

 

– पत्रकार ने दिखाई सच्चाई तो रपट करने की एक युवक ने दे दी धमकी

 

– वही जब पानी टंकी निर्माण कार्य के उपयोग में आई सामग्री को औने पौने दामों में बेचे जाने की बात मीडिया के सामने आई तो मीडिया ने औने पौने दामों में पानी टंकी निर्माण कार्य की सामग्री जो भरतकूप सहित आसपास के क्षेत्रों में एजेंसी के सुपरवाइजओं व ठेकेदारों के द्वारा बेचने का कार्य किया जा रहा था उसको लेकर खबर के माध्यम से प्रकाशन किया तो एक एजेंसी का मालिक बताने वाला युवक ने पत्रकार को ही फोन के माध्यम से निपटने की धमकी देने लगा वही जब पत्रकार ने बातचीत की तो पहले पत्रकार को अपने आप को ठेकेदार बताने वाला एक एजेंट ने बताया कि उससे आकर वह मुलाकात कर ले और लेनदेन कर मामला को रफा-दफा कर दे लेकिन जब पत्रकार ने लेन-देन की बात नहीं की तो तब उसकी बात पत्रकार से नहीं बनी तो उसने पत्रकार को जेल भेजने सहित अन्य कई धमकियां भी फोन के माध्यम से दे डाला इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि पानी टंकी निर्माण कार्य की सामग्री का संबंधित व्यक्ति के द्वारा चोरी नहीं की गई तो फिर पत्रकार को पैसा देने सहित जंग लड़ने की धमकी क्यों दी जाने लगी। यहां तक कि पानी टंकी निर्माण कार्य में अपने आप को ठेकेदार बताने वाले युवक के द्वारा उसकी बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पानी टंकी निर्माण कार्य की सामग्री इनके द्वारा कई जगह से आसपास के क्षेत्रों में ओने पौने दामों में बेचने का कार्य किया गया है और यही वजह है कि संबंधित व्यक्ति के द्वारा पत्रकार को पैसा देकर मामले को दबाने का प्रयास किया गया है वहीं जब पत्रकार ने संबंधित युवक की बात नहीं मानी तो उसके नाम स्थानी भरतकूप थाना क्षेत्र में एक आवेदन भी एजेंसी का अपने आप को ठेकेदार बताने वाले युवक के नाम दिया गया है वहीं अब देखने वाली बात यह होगी कि पानी टंकी निर्माण कार्य के लिए आई सामग्री की चोरी कर आसपास के क्षेत्रों में बेचने वाले ऐसे लोगों पर कब कार्रवाई होती है या फिर हर घर नल योजना की निर्माण सामग्री का इसी तरह चोरी कर आसपास के क्षेत्रों में बेचने का काम जारी रहेगा।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट