*प्रधानमंत्री आवास योजना में हुआ बड़ा खेल गरीब परिवार दूसरे के मकान में रहने पर मजबूर*

*प्रधानमंत्री आवास योजना में हुआ बड़ा खेल गरीब परिवार दूसरे के मकान में रहने पर मजबूर*

 

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि

 

अम्बेडकर नगर/आजमगढ़ जनपद के तहसील बुढ़नपुर क्षेत्र निकट विकासखंड कोयलसा क्षेत्र अंतर्गत भरौली टोडर में-जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना इसलिए

चलाई थी कि हर गरीब परिवार को 2022 तक छत मुहैया करा दी जाएगी। लेकिन वहीं

दूसरी तरफ भ्रष्टाचार की वजह से ग्राम पंचायत भरौली टोडर मे कई दर्जन सहित परिवार चन्द्रभान पुत्र श्रीपति लगभग 8 वर्षों से टीन सेट व कच्चे जजर मकान के नीचे अपने परिवार के साथ किसी तरह से जीवन

व्यतीत कर रहा है। किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता हैं। जबकि इस गरीब परिवार के पास और कोई मकान रहने के

लिए नहीं है। किसी तरह गांव के दर्जनों लोग सहित

चन्द्रभान मजदूरी करके अपने परिवार और बीवी का भरण पोषण कर रहा है उसके बावजूद भी प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में नाम नहीं डाला गया था जिसकी में वजह से प्रधानमंत्री आवास नहीं मिल पाया

है। जबकि चन्द्रभान विश्वकर्मा पुत्र श्रीपति का कहना है कि हम बगल के दूसरे के मकान में कई महीनों से परिवार सहित किराए दार कि तरह रह रहे हैं ऐसी स्थिति को देखते हुए ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव ने रुपए की मांग किया तो रुपए न देने पर आवास की लिस्ट मे अपात्र कर नाम लिस्ट से काट दिया और हमें आवास नहीं दिया मिलीभगत से ग्राम प्रधान मनबढ़ और दबंग है ग्राम प्रधान और सचिव

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत भरौली टोडर गांव में प्रधानमंत्री आवास

योजना के अंतर्गत दर्जनों से अधिक आवास बन चुके हैं लेकिन हमको प्रधानमंत्री आवास नहीं

दिया गया है । वही गांव के अपात्रों आवास नाम लिस्ट है नाम इस प्रकार है जो इन लोगो के पास पहले पक्के मकान बना हुआ है इन्हीं लोगों से पैसा लेकर आवास पात्र बना दिया गया है पैसे लेकर आवास दिया जा रहा है। श्रीपति राधिका पत्नी तूफानी निशा पत्नी दीपचंद हरदेव पिता तीजू मुन्नीलाल पिता तीजू उर्मिला पथ मेवालाल हरीलाल पिता फिर फिरतू आशा पति आदित्य अमलेशा पति रामशिव पुष्पा पति महेंद्र सुशिला पति हरि नरायन खातून पतिशोहराब। आवास के पात्र चन्द्रभान ने 1076 तहसील दिवस पर कई बार शिकायत पत्र दिया। आवास की ग्राम प्रधान व सचिव से मांग भी किया साथ ही ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ।अब देखना यह है कि इस

गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना

की लिस्ट में नाम डाला जाता है या फिर इस

गरीब परिवार को टीन सेट कच्चे जजर मकान के नीचे पूरा

जीवन व्यतीत करना पड़ेगा । वही ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव अभिषेक मिश्रा के मनमानी से पात्रों को नहीं दिया जा रहा है आवास। अपात्र बताकर पात्र लोगों का लिस्ट से नाम को काट दिया जा रहा है। वही पात्रों ने कहा कि अगर आवास के लिए आवास मांग के लिए एप्लीकेशन डालोगे तो हम से बुरा कोई नहीं होगा मारने पीटने की धमकियां भी देते हैं जिससे विश्वकर्मा परिवार अन्य पात्र लोग डरा और सहमा हुआ है। ग्राम प्रधान किरन देवी प्रितिनिध रामसागर ग्राम सचिव अभिषेक मिश्रा पैसे की मांग करते हैं कहते हैं अगर आप दस हजार रुपए देते हैं तो आपको आवास दिया जाएगा। अन्यथा नहीं और साथ ही लिस्ट में से नाम भी काट देते हैं। ग्राम पंचायत ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव का भ्रष्टाचार चरम पर है।