लड़कियों की शिक्षा के बिना शिक्षाव्यव्स्था मे विकास अधूरा डाक्टर इफ्तेखार जावेद

 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर (खेतासराय)वृहस्पतिवार को मदरसा दर्सगाह इस्लामी मारुफपुर मे आयोजित स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डाक्टर इफ्तेखार जावेद ने कहा बिना बालिका शिक्षा के भागीदारी के शिक्षा व्यवस्था के विकास के बात करना अधूरा है । जावेद ने शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा की नबी ने कहा है की अगर तुम्हे इल्म हासिल करने के लिए चीन तक जाना पड़े तो वहां जा कर इल्म हासिल करना ज़रूरी है ।

 

इसके पूर्व जलालुद्दीन सुरूर , मास्टर आरिफ ने माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।

रहमा नदीम ने कुरान का पाठ कर कार्यक्रम का आरम्भ किया ।

शेर्जिन इरम तथा , सालेहीन तथा फौजिया ने हम्द व नात प्रस्तुत किया । मंतशा मतलूब, जिकरा ताहिर सारा, आफरीन ने शिक्षा के महत्व पर उर्दू हिन्दी व अंग्रेजी मे तकरीर प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन अब्दुल्लाह फारूक ने किया । धन्यवाद ज्ञापन ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण आधिकारी के के मौर्य ने किया । कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि ने विद्यालय के लाइब्रेरी तथा कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया ।

इसके पश्चात् चेयर मैन डाक्टर इफ्तेखार जावेद सुबलपुर गांव पहुंचे जहां सामाजिक कार्यकर्ता हाफिज खुर्शीद के आवास पहुंचे जहा उन्होने मुस्लिम बुद्धिजीवियों मौलाना राफे , फखरूद्दीन कासिमी, मौलाना शहज़ाद , डाक्टर अबु अकरम ,अब्दुल हलीम से भेट कर मदरसा शिक्षा के विभिन्न आयामों को लेकर चर्चा की ।