बेखौफ होकर खून का काला बाजार चलाया जा रहा है

उत्तर प्रदेश/ राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/ गोंडाबताते चलें मामला गोंडा जिले में खून का काला कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है बिना डोनर के मरीज को खून उपलब्ध कराने के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है

गोंडा में प्राइवेट अस्पताल के कर्मचारी सुधीर व अन्य साथी ब्लड बैंक संचालकों से सांठगांठ कर के खून का धंधा चला रहे हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया है इसमें तय रेट से 4 गुना अधिक कीमत पर फोन बेचा जा रहा है सरकारी ब्लड बैंक में एक यूनिट खून का कीमत 1450 तय है जबकि मरीज के दावेदारों से 8 यूनिट ब्लड का ₹48000 लिए शाम तक ब्लड देने में असमर्थ रहे तो साम को 1 यूनिट ब्लड दिया और मरीज के तामीरदार से बोला सुधीर ने की 1 यूनिट ब्लड ले जाकर मरीज को लगो बाकी का ब्लड अभी 2 घंटा में दे रहे हैं और ब्लड का दाम अब लगेगा 8 हजार रुपए यूनिट मरता क्या नही करता तामिरदार की मजबूरी थी तामीरदार ने कहा की ठीक है आप ब्लड लाकर दो दलाल खून के अलग अलग कीमत उसूल करते हैं मसलन जो डोनर खून देते हैं उनको ओ कीमत लेते 25 सौ से 3 हज़ार में खून मुहिया करते हैं ओहि खून बाहर दलाल जैसे सुधीर और उनके साथी 7 हजार 9 हजार तक बिक्री करते हैं इन लोगो का बहुत बड़ा गिरोह सक्रिय हैं गोण्डा से बलरामपुर बहराइच तक इन लोगो का कारोबार चल रहा है सुधीर जो सुधा न्यूरो ट्रामा सेंटर का मैनेजर और डाक्टर सुजीत शुक्ला के पर्सनल असिस्टेंट और ओटी टेक्नेशियन हैं

और तो और मरीज के तामीरदार ने बताया की जो 8 यूनिट का 48 हजार रूपए दिया था जिसमे से 1 ही यूनिट ब्लड दिया था बाकी पैसा भी नहीं दिया और जान से मरने की धमकी देते हैं सुधीर अपने साथ में पिस्टल भी लिए रहते हैं

 

 

 

रिपोर्ट प्रदेश हिल राजेंद्र पांडे गोंडा उत्तर प्रदेश भारत