उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को पूरे विश्व में नौवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके क्रम में मुंगरा बादशाहपुर नगर पालिका प्रशासन की तरफ से कटरा रोड पर स्थित सिटी पैलेस में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें योगाचार्य पंडित हरगोविंद तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को योगाभ्यास कराते हुए अलग-अलग आसन के महत्व को बताया, और कहा कि योग ही एक ऐसा विषय है जिससे हम अपने स्वास्थ्य को अच्छा रख सकते हैं और कई प्रकार की बीमारियों से दूर रह सकते हैं, और बताया कि हंसना रोना बैठना लेटना यह तमाम आसन क्रिया भी योग का हिस्सा है, हम अपने जीवन में योग को अमल में लाकर अपने आप को एक अच्छा स्वास्थ्य दे सकते हैं, इसी क्रम में नगर पालिका चेयरमैन कपिल मुनि उमरवैश्य ने कहा कि आज यह पूरा विश्व जान चुका है कि योग क्रिया से ही हमारा तन मन स्वस्थ होने के साथ हम लंबी उम्र पा सकते हैं, योग के साथ दिनचर्या बिताने वाले लोगों की औसतन उम्र 100 वर्ष से भी अधिक होती है, किंतु आज के समय में लोग 35 से 40 वर्ष के उम्र में ही थायराइड ,ब्लड प्रेशर, शुगर ,गठिया, आदि बीमारियों के शिकार हो जाते हैं, और आगे जीवन के अल्प दिन दवाइयों और शारीरिक कष्ट के साथ, गुजारना पड़ता है, इसलिए निरोगी काया और स्वस्थ मन तथा अच्छे विचारों के प्रवाह के लिए योग बेहद जरूरी है!
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजीव केसरी, जगदंबा जायसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता, राजीव गुप्ता (दाल मिल) काजू जायसवाल, संतोष मिश्रा, सूर्य लाल जायसवाल, विजेंद्र जयसवाल, के साथ लगभग 150 लोग अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का हिस्सा बने!
You must be logged in to post a comment.