उत्तरप्रदेश/दैनिक कर्मभूमि/बहराइच: थाना पयागपुर पर अमरजीत पुत्र रामसूरत ग्राम पड़री थाना पयागपुर ने एक प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि गाँव के ही मनीष पुत्र दिनेश ने शाम लगभग साढ़े सात बजे शौच को गयी उसकी बहन रूबी के साथ छेड़छाड़
किया, शौच से आने के बाद बहन ने अपने परिवार वालों से उक्त घटना की बात बतायी। आरोपी के परिवारीजनो से शिकायत पर मार पीट पर उतारू हो गये। पीड़ित युवती के परिवार के लोग चुपचाप अपने घर आ गये लेकिन अगले दिन युवती के भाई अमरजीत को सुबह लगभग आठ बजे शौच जाते समय मनीष पुत्र दिनेश, नीबर पुत्र शम्भू, अशोक व अजय पुत्रगण रक्षाराम ने भद्दी-भद्दी गाली देते हुए दौड़ा-दौड़ा कर मारा-पीटा व जान से मारने की धमकी दी। शिकायतकर्ता ने पीड़ित युवती की उम्र लगभग 17 वर्ष बतायी है।
थाना प्रभारी पयागपुर से जब इस घटना के बारे में जानकारी की गयी तो स्वयं के कोर्ट में होने की बात बतायी गयी तथा घटना की जाँच करके कार्रवाई करने की बात कही लेकिन थाना पयागपुर द्वारा दोनो पक्षों का धारा 151 में चालान कर दिया गया।
रिपोर्ट: प्रदेश हेड राजेन्द्र पाण्डेय
You must be logged in to post a comment.