उत्तरप्रदेश/दैनिक कर्म भूमि/लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तरप्रदेश नशा मुक्त भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और कहा कि मादक पदार्थों के खिलाफ हमारी सरकार की जीरो टाॅलरेंस नीति है। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में 984 अभियोगों के तहत लगभग 4146•75 किग्रा मादक पदार्थों का निस्तारण किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गृहमंत्री के दिशा निर्देशों पर प्रदेश में एनकाॅर्ड की प्रदेश स्तरीय समिति तथा सभी 75 जिलों में जिला स्तरीय समिति का गठन किया जा चुका है तथा जिला स्तरीय समिति के आयोजन के दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2020 से जून 2023 तक कुल 39775 अभियोगों में कुल 39344 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। अगस्त 2022 में गठित एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 40 अभियोगों में 108 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और लगभग 6569 किलोग्राम मादक पदार्थों की बरामदगी की गयी। मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त आरोपियों को सजा दिलाने के लिए लखनऊ समेत दस जिलों में विशेष एनडीपीएस न्यायलय स्थापित किए जायेंगे।
रिपोर्ट: प्रदेश हेड राजेन्द्र पाण्डेय लखनऊ उत्तरप्रदेश
You must be logged in to post a comment.