राष्ट्रीय बेरोजगार महासंघ की बैठक संपन्न

उत्तर प्रदेश/ राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि /रायबरेली राष्ट्रीय बेरोजगार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज क्रांतिकारी जीके अगुवाई में आज एक बैठक संपन्न हुई जिसमें डॉ रमन सिंह जी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यदुवेंद्र सिंह जी को राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर सुनील क्रांतिकारी जी को राष्ट्रीय महासचिव व आनंद यादव को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया

संगठन का मुख्य रूप से उद्देश है नौजवानों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिया जाए इन नौजवानों को सरकारी रोजगार नहीं दिया जा सकता उनको बिना प्याज बिना सर्च 1000000 रुपए लोन दिया जाए

देश में करोड़ों पद सरकारी विभाग में रिक्त हैं तत्काल भर्ती निकालकर नौजवानों को मौका देंराष्ट्रीय रोजगार आयोग बनाएंसंविदा कर्मियों को स्थाई नियुक्ति पत्र दिया जाएप्राइवेट सेक्टर में 12 घंटे के जगह 8 घंटे काम कराया जाए और उनका न्यूनतम वेतन निर्धारित किया जाए निजी करण रद्द किया जाए निजीकरण बंद किया जाए यह सब मुद्दों को लेकर संगठन ने बैठक में एक नई रूपरेखा तैयार किया है और एक विशाल आंदोलन की तैयारी की है

 

 

,, रिपोर्ट जिला कार्यालय प्रभारी निरंजन मौर्य रायबरेली उत्तर प्रदेश