*एटा*ब्रेकिंग न्यूज़

*रफ़्तार ने एक बार फिर ली 5 लोगों की ज़िंदगी*

 

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )एटा दवाई लेने जा रहे स्विफ्ट कार सवार पाँच लोगों की हुई मौत,

 

सभी लोग अमाँपुर से एटा आरहे थे दवाई लेने,

 

पुलिया से कार टकराकर गिरी नहर में,

 

एक ही परिवार के चार लोगों की मौत होने पर परिवार में दौड़ी शोक की लहर,

 

पुलिस ने रेशक्यू कर कार नहर से निकाली सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,

 

कोतवाली देहात क्षेत्र के मौहार घाट के पास हुआ हादसा

 

 

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य एटा उत्तर प्रदेश भारत