*दबंगों का गुंडाराज गरीब पर कर रहे अत्याचार*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

जनपद अम्बेडकर नगर थाना सम्मनपुर अंतर्गत ग्राम महमूदपुर का निवासी मदन लाल पुत्र श्री रामदेव जो कि चमार जाती का व्यक्ति है जो की दिनांक 04/08/2023 को शाम के समय बाजार से अपने घर गया औऱ लगभग 8 से 9 बजे के आस पास अपने घर पर भोजन करने बैठा ही था की मदन लाल के मोबाइल पर कॉल आया तो मदन लाल ने उठाया बोला कौन तो उसने माँ बहन की भद्दी भद्दी गालिया देते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि चमार साले बाहर निकल फोन पर बोलते हुए मदन लाल के दरवाजे पर आकर भद्दी भद्दी गालियों से नवाजते हुए एवं जाती सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए आया। तो मदन लाल ने देखा की फ़ोन पर जो बात कर रहा है वह युवराज यादव है और विपछि -युवराज यादव पुत्र स्व सतिराम , राजेश यादव पुत्र रामसुमेर यादव, के दो पुत्र पहले का नाम छोटे यादव पुत्र राजेश यादव, दूसरे पुत्र का नाम बड़े पुत्र राजेश यादव है और प्रार्थी द्वारा बताया गया कि ये लोग बदमाश एवं दबंग किस्म के लोग हैं ये सभी ने संगठन बनाकर मदन लाल को मारने लगे दबंग माफिया व्यक्तियों के हाथ मे लाठी डंडा आदि भी मौजूद था तो मदन लाल के परिवार वाले बचाव करते हुए मदन लाल को घर मे ले गए और मदन लाल की दोनों बेतिया अपने बूढ़े बाप को मार खाता न देख सकी और मदन लाल की दोनों बेटियां विपछि के खिलाफ बोल पड़ी तो विपछियो ने मदन लाल के परिवार पर हावी होकर महिलाओं को भी भद्दी भद्दी गलियों से नवाजा बेटियों एवं महिलाओं पर जिसको शब्दो मे बया नही कर सकते पीड़ित के परिवार वाले ने किसी तरह बीच बचाव किया लेकिन तबतक दबंग माफिया लोग मदन लाल के परिवार एवं मदन लाल की बेटियों पर भी लात घुसो का प्रहार किया जिससे हाथ मे पेट मे गम्भीर चोट आई है और हाथ मे चोट के निशान भी पड़े है प्रार्थी 112 नंबर भी डायल किया था

प्रशासन से निवेदन है कि जो एन्टी भूमाफिया का जो नियम निकल गया माननीय मुख्यमंत्री जी का गाइड लाइन के अनुसार की उत्तर प्रदेश पे गुंडा माफिया या तो सुधार जाए या भाग जाए इस नियम का पालन न करते हुए थाना सम्मनपुर के अंतर्गत देखा जा रहा है कि माफियाओं के अन्दर शासन की कोई हनक ही नही और इस परिवार के साथ प्रसासन गरीब दलित समाज के व्यक्ति को न्याय दिलाती है या इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है और माफियाओ पे पे सख्त कदम उठाती है या माफियाओ का हौसला बुलंद करती है