राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अंबेडकरनगर जिले के मयूर रिजार्ट शहजादपुर में बहुजन समाज सेवा संगठन बी०एस०-3 के तत्वाधान में बहुजन प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि बी०एस०-3 के संरक्षक/पूर्व सांसद/विधायक त्रिभुवन दत्त रहे।प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि त्रिभुवन दत्त के द्वारा हाई स्कूल के छात्र राज गौतम एवं हाई स्कूल की छात्रा अंशिका यादव तथा इण्टर मीडिएट की छात्रा ऋचा गौतम व इण्टर मीडिएट की छात्रा फलक नाज इन चारों मेधावियों को साइकिल,मेडल,प्रशस्ति पत्र,स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि विधायक त्रिभुवन दत्त ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मौजूदा समय में संविधान एवं लोकतंत्र खतरे में है उसकी रक्षा हेतु हम सभी बुद्धजीवियों को आगे आने की जरूरत है।समाज को जागरूक करने की जरूरत है।देश की
वर्तमान सरकार आरक्षण को समाप्त करना चाहती है,जिससे बहुजन समाज का बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा है।हर क्षेत्र में निजीकरण हो रहा है जिससे गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगों को पीछाड़ने की साज़िश रची जा रही हैं।आप सभी लोगों से अपील करता हूं कि संविधान एवं लोकतंत्र को बचाने के लिए हमें जो भी कुर्बानी देने पड़े उसके लिए तैयार रहने की जरुरत है।आने वाले समय में देश में परिवर्तन कर वर्तमान सरकार को हटाने की जरूरत है अगर मौजूदा सरकार को नही बदलोगे तो आने वाला समय बहुत ही कष्टदायी होगा।सभी मेधावी छात्र छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।समारोह में मुख्यवक्ता के रुप में लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर कालीचरन स्नेही एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ०लक्ष्मण यादव तथा ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय लखनऊ के प्रोफेसर डॉ०सिद्धार्थ सुदीप रहे।प्रोफेसर काली चरन स्नेही ने कहा कि शिक्षा हासिल करने के लिए हमें जो भी कठनाई का सामना करना पड़े करना चाहिए तथा अपने बच्चे को शिक्षा जरूर दिलानी चाहिए भले ही दो रोटी के बदले एक रोटी खाने को मिले।समारोह को सम्बोधित करते हुए डा0लक्ष्मन प्रसाद ने कहा कि यहां पर जितने भी छात्र छात्राए है देश के भविष्य है आप सभी मेधावियों को पुरस्कृत कर गौरांवित महसूस कर रहा हूं। वर्तमान परिस्थितियों में संविधान व लोकतंत्र की बचाने की आवश्यकता है।क्योंकि वर्तमान सरकार के लोग कह रहे है कि इस समय राम राज्य चल रहा है मै कहता हूं कि सरकार में बैठे लोग राम को अपने पास रख ले, राज्य को हमे दे दे।लेकिन ऐसा नहीं करेंगे।देश में मणिपुर से मेघालय तक मौजूदा सरकार दंगा कराना चाहती है जिससे आने वाले समय में धर्म के नाम पर नफरत फैला कर पुनः सत्ता हासिल कर सकें।आप सभी लोगों से निवेदन करता हूं कि आने वाले समय में अच्छी सरकार बनाने कार्य करें जिससे देश के दबे कुचले लोग सम्मान जी सके।समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रबंधक बदामा देवी रहे तथा समारोह की अध्यक्षता की अध्यक्षता बी०एस०-3 के संयोजक अरविंद कुमार ने किया।इस मौके पर सन्तोष कुमार,राकेश कुमार,कृपाशंकर,परमेश्वर राम, सतेन्द्र आर्य,रामकेवल यादव,संतराज सक्सेना,मेवालाल गौतम,सदस्य जिला पंचायत अजीत यादव,अजय गौतम एडवोकेट,लाल बहादुर,अविनाश चौधरी,कैलाश सिद्धार्थ,पवन कुमार,सभाजीत अभिभावकगण एवं छात्र/छात्राए आदि मौजूद रहें।
You must be logged in to post a comment.