राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश ।कानपुर।आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद् के ज़िला अध्यक्ष राजा भरत् अवस्थी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्त मंडलायुक्त अमित गुप्ता को पुष्पगुच्छ देकर शिष्टाचार मुलाकात की।परिषद ने कर्मचारियों शिक्षकों व जनमानस के प्रतिदिन जाम से जूझने से मुक्ति दिलाने के लिए मंधना से अनवरगंज रेलवेलाइन को ऐलीवेटेड ट्रैक व दक्षिण-उत्तर का सेतु दादानगर पुल के समानांतर फ़्लाईओवर बनवाये जाने के लिए आयुक्त अमित गुप्ता को ज्ञापन दिया।वहीआयुक्त अमित गुप्ता ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि मंधना से अन्वरगंज ऐलीवेटेड ट्रैक व दादानगर समानांतर फ़्लाईओवर शीघ्र बनाये जाने का प्रस्ताव शासन भेजा जाएगा जिससे समस्सया का समाधान हो सके।इस मौके पर प्रमुखरूप से एएन द्विवेदी,कोमल सिंह,आनंद बाजपेयी,भानु प्रताप सिंह,मनोज झाँ,अवनीशत्रिपाठी,पारसनाथ,शिवनाथ सिंह यादव,ब्रज़भार आदि रहे।संवाददाता।आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.