राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अंबेडकर नगर भारत सरकार के स्कूल एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रव्यापी योजना राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा संचालित की जा रही है। जनपद स्तरीय शिक्षक संकुल कार्यशाला में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह परीक्षा आर्थिक रूप से निर्बल आय वर्ग के मेधावी बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करना एवं कक्षा 8 के बाद विद्यालय छोड़ने की प्रवृत्ति पर रोक लगाना वआगे की शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। डायट प्राचार्य बृजेश उपाध्याय ने बताया कि इस परीक्षा में विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होने का अनुभव प्राप्त होगा व चयनित बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा प्रचार प्रसार हेतु पोस्टर का अनावरण किया गया। जनपद नोडल समन्वयक नीरज यादव ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन 23 अगस्त 2023 से प्रारंभ हो रहा है ऑनलाइन आवेदन की वेबसाइट www.entdata.co.in है जिसकी अंतिम तिथि 13 सितंबर निर्धारित की गई है।ऑनलाइन आवेदन के अतिरिक्त डाक द्वारा अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा 5 नवंबर 2023 को यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजित की जाएगी। जनपद मॉडल समन्वय ने बताया कि राष्ट्रीय मुक्त आधारित छात्र परीक्षा में वे छात्र छात्राएं सम्मिलित हो सकते हैं जो कक्षा 7(सत्र 2022-23) की परीक्षा न्यूनतम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।उनके माता-पिता या अभिभावक की सकल वार्षिक आय
3.5 लाख से कम हो,अभ्यर्थी का जाति प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इस परीक्षा हेतु किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डायट प्रवक्ता डॉक्टर शुचि राय द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक प्रशिक्षण
डॉ.सुरेश कुमार तिवारी डायट प्रवक्ता वीना चौधरी,डॉ सुरेश कुमार, अखिलेश वर्मा,वीरेंद्र वर्मा,नितेश तिवारी,एसआरजी श्वेता सिंह,हरि श्याम तिवारी व एन.एम.एम.एस. टीम के सहयोगी सदस्य श्याम शृंगार यादव, मयंक कुमार गुप्ता रवि प्रकाश चौधरी के साथ विभिन्न ब्लॉक के न्याय पंचायत से आए हुए संकुल शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.