*प्रबंधक के साले के उत्पीड़न से आजिज शिक्षक एवं कर्मचारियों का फूंटा गुस्सा*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

अम्बेडकर नगर विद्यालय कार्यावधि में आये दिन उपस्थित होकर प्रधानाचार्य, शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का उत्पीड़न करने वाले प्रबंधक के साले अंगद कुमार तिवारी के विरूद्ध विद्यालय के समस्त शिक्षकों/कर्मचारियों का फूंटा गुस्सा। लक्ष्मी कुंवरि इंटर कॉलेज ताराकला अम्बेडकर नगर के प्रबंधक के साले के उत्पीड़न से आजिज समस्त शिक्षकों/कर्मचारियों ने प्रधानाचार्य के साथ एकजुट होकर आज जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई और समस्याओं के निराकरण की मांग करते हुये अंगद कुमार तिवारी पर अंकुश लगाते हुये कार्यवाही की मांग की। शिक्षकों/कर्मचारियों ने बताया कि प्रबंधक का साला विद्यालय में आकर एक एक कर शिक्षकों को बुलाकर मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित करते है।उनके द्वारा सभी से वेतन-वृद्धि राशि की मांग की जा रही है,न देने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही है।यहां तक कि वेतन वृद्धि की राशि उन्हें न देने पर अगस्त माह के वेतन पर अपने बहनोई प्रबंधक का हस्ताक्षर भी नहीं होने दिया गया है।मामला संज्ञान में आते ही माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष डा.विजय वर्मा, जिला मंत्री श्रीप्रकाश त्रिपाठी एवं आडिटर सभाजीत वर्मा ने शिक्षकों/कर्मेचारियों के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक से वार्ता कर समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया और अंगद कुमार तिवारी के उत्पीड़न से निजात दिलाने के लिए शिक्षकों/कर्मचारियों को हर संभव मदद का भरोसा दिया।जिला विद्यालय निरीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही करने को कहा और इस संबंध में प्रबंधक से तत्काल वेतन प्रस्तुत करते हुये अन्य सभी समस्याओं का समाधान करते हुये अवगत कराने को कहा गया,अन्यथा कि स्थिति में कार्यवाही करने की बात कही गई है।