राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अंबेडकर नगर
अम्बेडकर नगर आदर्श जनता इण्टर कालेज टाण्डा के 45 विद्यार्थी व 15 शिक्षकों का दल की रवानगी गोरखपुर के लिए विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर लालजी पटेल व विवेक चन्द्रा द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया गया। शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में बच्चों ने शहीद अशफाक उल्लाखां प्राणी उद्यान में शेर, चीता, विभिन्न प्रकार की मछलियों, विभिन्न प्रजाति के सर्प, भालू, बारहसिंगा, हिरन , मगरमच्छ, हिमालयन गिद्ध, लव बर्ड आदि को उत्साहपूर्वक देखा। तत्पश्चात भ्रमण दल आंचलिक विज्ञान केन्द्र गोरखपुर के नक्षत्रशाला में अन्तरिक्ष विज्ञान के गहरे रहस्यों को समझा। बच्चों ने गोरखनाथ धाम का भी दर्शन किया। सन्त कबीर के निर्वाण स्थल व तपोस्थली मगहर को देखते हुए विद्यालय वापसी किया गया। भ्रमण दल में प्रधानाचार्य रामतीर्थ विश्वकर्मा, अनीता मौर्य, तनवीरूल मक्की, विज्ञान क्लब के समन्वयक निरंजन लाल, पवन चौरासिया, विमलेश विश्वकर्मा, वर्षा गुप्ता नीरज वर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, रमेश वर्मा आदि शिक्षकों सहित सच्चिदान्द सिंह, सर्वोत्तम प्रकाश, अश्वनी यादव आदि बच्चों के साथ प्रतिभाग किया।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.