अयोध्या ब्रेकिंग न्यूज़

अयोध्या मंदिर में कबजेदारी को लेकर एक संत की बड़ी बेरहमी से पिटाई

 

 

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )अयोध्या मंदिर पर कब्जे धारी को लेकर एक संत को युवक और युवती मिलकर सड़क पर पटक पटक कर संत की ईट से मार कर पिटाई की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है थाना राम जन्मभूमि के चंद्र कदम दूर सरयू कुंड की घटना बताई जा रही है

 

 

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे अयोध्याउत्तर प्रदेश