राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
टांडा अंबेडकरनगर 20 सितंबर को कौमी इंटर कॉलेज टांडा के ग्राउंड पर छात्रों के बीच अंडर 14 बालक एवं अंडर-19 बालक/बालिका वर्ग में जनपद स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कौमी इंटर कॉलेज के प्रबंधक उबैदुरहमान अंसारी उपस्थित रहे। अंडर-19 बालक वर्ग में पहला मैच टांडा और जलालपुर के बीच हुआ इसमें टांडा की टीम 2-1से जीत दर्ज की अंडर 14 बालक वर्ग का दूसरा मैच जलालपुर और अकबरपुर के बीच हुआ जिसमें अकबरपुर की टीम 2-0 से विजई हुई तीसरा मैच अंडर-19 बालक बालिका वर्ग में टांडा और अकबरपुर के बीच हुआ जिसमें अकबरपुर की टीम 2-0 से विजई रही। चौथा मैच अंडर 14 बालक वर्क हुआ जिसमें टांडा और अकबरपुर के बीच हुआ दोनों टीम के बीच मैच बराबर रहने के कारण पेनल्टी शूटआउट से निर्णय लिया गया जिसमें अकबरपुर 4-3 से विजय हुआ। इस मौके पर मुख्य संबोधित करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है उन्होंने कहा कि खेल से आपकी भाईचारा बढ़ता है इस मौके पर कौमी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह खेल शिक्षक अबूजर अंसारी सिराज फाजिल पवन चौरसिया संदीप जान, गौरव तिवारी रवि शंकर पांडे अरविंद राय,एखलाक ,तकमील, सागर विश्वकर्मा आज उपस्थित रहे।
रिपोर्ट पवन चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल
You must be logged in to post a comment.