राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश :मथुरा चंदा ग्रीन वेलफेयर सोसाइटी ने गणेश जी को 10 दिन तक पूजा करने के बाद आज गणेश जी को सभी लोगों ने मिलकर विदा किया गणपति बाबा मोरिया अगले बरस तू जल्दी भगवान गणेश जी से प्रार्थना करते हुए कहा गणेश सभी को स्वस्थ और समृद्ध रखें और अगले बरस भी इसी तरह गणेश जी की हम मिलकर सभी आराधना करेंगे नरेंद्र दीक्षित , रिंकी दीक्षित ने गणेश जी को भावपूर्ण विदाई देते हुए अगले बरस भी अपने यहां स्थापित करने की मनोकामना मांगी ! सामाजिक कार्यकर्ता विनोद दीक्षित ने कहा धार्मिक आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ता है साथ ही एक दूसरे की मदद के लिए प्राणियों में भावना उत्पन्न होती है जिससे समाज को कहीं ना कहीं लाभ मिलता है | अवसर पर मुन्नीलाल दीक्षित,विनोद दीक्षित,सलिल सक्सेना, कृष्णवीर चौधरी ,पूर्णिमा चौधरी, सविता ठाकुर ,तनु मिश्रा ,रितु गोला, पूजा वर्मा, सपना, विजेंद्र सिंह, निमिष्का दीक्षित, शिवम दीक्षित, कुशाग्र दीक्षित , मनोज कुमार, दीपक वर्मा, सरिता अग्रवाल, हेमा चौधरी ,सीमा रश्मि , हरिओम पंडित , विकल्प चौधरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे |
फोटो परिचय : चंदा ग्रीन्स वेलफेयर सोसाइटी के नरेंद्र दीक्षित विनोद दीक्षित मुन्नीलाल दीक्षित ज्ञानेंद्र मिश्रा रिंकी दीक्षित मिलकर गणेश जी को विसर्जन के लिए ले जाते हुए
You must be logged in to post a comment.