*लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

 

अंबेडकर नगर ÷ लोक सभा चुनाव को देखते हुए चुनाव के तैयारी की दृष्टि से भाजपा की कार्यक्रमों ने तेजी पकड़ लिया है। भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक दिन संगठन के किसी न किसी कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा पारित नारी वंदन विधेयक की फायदे को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को जानकारी देने के लिए भाजपा संगठन के बैनर तले विधान सभा स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। भाजपा की चल रहे कार्यक्रमों के क्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष/अनुसूचित वर्ग सम्मेलन के जिला संयोजक डाक्टर रजनीश सिंह एवम नारी शक्ति वंदन अधिनियम के जिला संयोजक / जिला महामंत्री दिलीप पटेल देव ने जानकारी दी है कि 2 नवंबर को लखनऊ में आयोजित अनुसूचित वर्ग सम्मेलन की तैयारी और केंद्र सरकार द्वारा पारित नारी वंदन अधिनियम लागू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार और महिलाओं को जागृत करने की कार्यक्रम के लिए मंगलवार को 2 बजे दिन में भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह एवम भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी की अध्यक्षता में दोनो कार्यक्रमों के जिम्मेदार कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित किया गया है।

 

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर