*खनन माफिया संजीव गुप्ता को बांदा प्रशासन का संरक्षण*
उत्तर प्रदेश/ राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/ बांदा मरौली में खंड संख्या 5 में मौरंग का अवैध खनन जारी
200 से 250 ओवरलोड ट्रक दिनभर में निकाले जा रहे हैं
रात में हैवीवेट पोकलैंड मशीनें लगाकर अवैध मौरंग खनन
NGT के किसी भी नियम को ही नहीं मानता संजीव गुप्ता
सरकारी राजस्व को चूना लगा रहा खनन माफिया संजीव
खनन अधिकारी अर्जुन कुमार, स्थानीय थाने का संरक्षण
नामी हिस्ट्रीशीटरों के सहारे अवैध खनन कर रहा संजीव.
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य बांदा उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.