कबड्डी में कानपुर और फर्रुखाबाद बने विजेता

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश।कानपुर।बेसिक शिक्षा विभाग की तीन दिवसीय मंडली खेलकूद प्रतियोगिता किदवई नगर स्थित स्वर्गीय रतनलाल शर्मा स्टेडियम आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में छह जनपद की टीम कानपुर नगर,कानपुर देहात,औरैया,इटावा फर्रुखाबाद कन्नौज जनपद की टीमो ने प्रतिभाग किया।पहले दिन क्रिकेट और कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई।क्रिकेट में कानपुर और इटावा के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया।जिसमे इटावा पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 67 रनों लक्ष्य दिया जवाब में कानपुर मंडल ने दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर विजेता बना।जिसमे अर्पित ने 51 रनों की शानदार पारी खेली।वहीं फाइनल बालिका वर्ग कबड्डी में फर्रुखाबाद ने कानपुर मंडल को मात देकर चैम्पियन बना।वही बालक वर्ग में कानपुर विजेता बना।प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में कानपुर और बालिका वर्ग में इटावा विजेता बना।विजेताओं खिलाड़ियों को जिला व्यायाम शिक्षक विकास तिवारी ने मेडल प्रमाण पत्र ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार श्रीवास्तव एसआरजी राजेश यादव सुशील त्रिपाठी जरयाब अहमद सौरभ पांडे सुरेश गौड़ शालिनी सिंह,श्याम मिश्रा विनीता पांडे,रीता दीक्षित अनीता तिवारी, गौरव पाठक,विमलेश,रश्मि पाठक सचिन श्रीवास्तव आदि शिक्षक उपस्थित रहे।संवाददाता आकाश चौधरी