उत्तर प्रदेश/ राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि/ चित्रकूट में देवांगना एयरपोर्ट से यात्रियों को उड़ान भरने के लिए अब कुछ ही दिनों का इंतजार करना पड़ेगा।देवांगाना से जहाज की उड़ानें जल्द ही शुरू होने वाली हैं। 10 मार्च से एयरपोर्ट से जहाज उड़ान भरना शुरू कर देंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ से इसका वर्चुअल माध्यम से इसका शुभारंभ करेंगे।
देवांगाना एयरपोर्ट के शुभारंभ के अवसर पर चित्रकूट एयरपोर्ट पर भी जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में भव्य कार्यक्रम का किया जाएगा।चित्रकूट एक धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थल है,जिसको विकसित करने के लिए मोदी सरकार और योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही हैं।उस दृष्टिकोण से यह एयरपोर्ट मील का पत्थर साबित होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के 5 शहरों को एयरपोर्ट की सौगात देने वाले हैं।इनमें चित्रकूट,श्रावस्ती, मुरादाबाद, आजमगढ़ और अलीगढ़ हैं।
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य चित्रकूट उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.