उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) प्रयागराज।कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई माफिया अशरफ की बेनामी संपत्तियों का परत दर परत खुलासा हो रहा है।अतीक-अशरफ की एक और बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है।अतीक-अशरफ ने अपनी कुछ प्रॉपर्टी सफाई कर्मी के नाम लिखवाई थी।अतीक और अशरफ की बेनामी संपत्तियों के लिए आठ हजार महीने कमाने वाले जिस सफाईकर्मी के नाम का इस्तेमाल किया गया वह आठ करोड़ की संपत्ति का मालिक निकला। उसके नाम नैनी, फूलपुर और हंडिया तहसील में बेशकीमती जमीनों का बैनामा कराए जाने के सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं। फिलहाल पांच जमीनों के बारे में पता चला है। पुलिस इन संपत्तियों की जांच में जुट गई है।एक दिन पहले ही नवाबगंज के करोली निवासी सफाईकर्मी श्याम जी सरोज का नाम तब चर्चा में आया जब उसने माफिया अतीक और अशरफ के चार करीबियों पर मुकदमा दर्ज कराया। आरोप लगाया कि इन चारों ने अतीक-अशरफ की बेनामी संपत्तियों का बैनामा उसके नाम पर कराया। उसे बंधक बनाकर जबरन दस्तखत करवाए गए और दोनों की मौत के बाद उक्त संपत्तियों का बैनामा करने का दबाव भी बनाया जा रहा है
रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे प्रयागराज उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.