उन्नाव ब्रेकिंग न्यूज़

बक्सर के मशहूर स्वर्गीय मुकेश शुक्ला के दोनों बेटों के द्वारा लगातार पितृ पक्ष मैं पूजा पाठ और दान पुण्य

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) उन्नाव चंडिका माता धाम बक्सर के जाने माने मशहूर स्वर्गीय मुकेश शुक्ला जी के दोनों बेटे पंडित कृष्ण शुक्ल और पंडित हर्षित शुक्ला जो अभी नाबालिक हैं उसके बावजूद भी बड़े ही बुद्धिमानी और धैर्य से अपने परिवार को संभालते हुए अपने पिता स्वर्गीय मुकेश शुक्ला का कार्य भार अपने कंधों में लेकर आज 4 साल से हर साल पितृ पक्ष के दौरान लगातार दूर-दूर से आए हुए श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करवा कर पूजा पाठ और पितृ पुण्य दान करवाते हैं सभी पितृ दान करने वाले लोग भी

चाहे जितनी दूर के हो या नजदीक चुके हो सभी लोग इन्हीं दोनों बच्चों को बुलाकर आगे का कार्यक्रम करवाने का कार्य करते हैं और दोनों बच्चों से आशीर्वाद लेकर अपने अपने निवास स्थान के लिए रवाना हो जाते हैं आप सभी को बताते चले की जब से पितृ पक्ष चालू हुआ है तब से रोजाना लगभग हजार श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करवा कर पूजा पाठ और पित पुण्य दान करवाते हैं हमारे चैनल परिवार की तरफ से इन दोनों बच्चों और परिवार में हमेशा खुशियां बनी रहे और ईश्वर इनकी हमेशा मदद करें ऐसे ही यह पूरे ईमानदारी से आगे बढ़ते रहे

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य उन्नाव उत्तर प्रदेश भारत

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि चैनल अखबार टीवी के साथ हर पल हर कदम पर👆👆👆