उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर शम्सी प्रीमीयर लीग सीजन – 12 का राउंड 1 का छठा मैच खेला गया पहला मैच शम्सी रेंजर्स और शम्सी सुपर किंग्स के निखत स्टेडियम में खेला गया शम्सी सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया शम्सी सुपर किंग्स ने 23.5 ओवर में ऑल आउट होकर 116 रन बनाए शम्सी रेंजर्स 22.3 ओवर में ऑल आउट होकर 112 रन बनाए शम्सी सुपर किंग्स ने 4 रनों से मैच जीता मैन ऑफ द मैच शम्सी रेंजर्स के कप्तान अली शमशाद को मिला जिन्होंने 3 विकेट लिया दूसरा मैच शम्सी सुपर ब्लास्टर और शम्सी ब्लीड ब्लू के बीच मदर टेरेसा ग्राउंड में खेला गया शम्सी ब्लीड ब्लू ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया शम्सी सुपर ब्लास्टर ने 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 215 रन बनाए दूसरी इनिंग में शम्सी ब्लीड ब्लू ने 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए शम्सी सुपर ब्लास्टर ने 7 रनों से मैच जीता मैन ऑफ द मैच वली अहमद को मिला जिन्होंने 85 रन बनाए तीसरा मैच शम्सी पैराडाइज और शम्सी स्पोर्टिंग के बीच शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड में खेला गया।शम्सी पैराडाइज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया शम्सी पैराडाइज ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 161 रन बनाए दूसरी इनिंग में शम्सी स्पोर्टिंग ने 24 ओवर में 162 रन बनाकर 3 विकेट से मैच जीता मैन ऑफ द मैच नासिर इकबाल को मिला जिन्होंने नाबाद 36 रन बनाए व 3 विकेट लिया चौथा मैच शम्सी नाइट राइडर्स और शम्सी पॉवर हिटर्स के बीच सी आई अस एफ पनकी ग्राउंड में खेला गया शम्सी नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया शम्सी पॉवर हिटर्स ने 21.2 ओवर में ऑल आउट होकर 140 रन बनाए शम्सी पॉवर हिटर्स ने 31 रनों से मैच जीता मैन ऑफ द मैच पार्थ को मिला जिन्होंने 2 विकेट लिया पांचवां मैच शम्सी स्मेशर्स और शम्सी स्पोर्टिग क्लब के बीच आर पीसीए श्याम नगर ग्राउन में खेला गया शम्सी स्मेशर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया शम्सी स्पोर्टिग क्लब ने 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 223 रन बनाए दूसरी इनिंग में शम्सी स्मेशर्स 24.3 ओवर में ऑल आउट होकर 211 रन बनाए शम्सी स्पोर्टिग क्लब ने 12 रनों से मैच जीता मैन ऑफ द मैच मोहसिन हसन को मिला जिन्होंने 27 रन बनाए व 4 विकेट लिया।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.