उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली के सरेनी विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी सुधा द्विवेदी अपने परिवार के साथ संगम स्नान करके साधु संतों से आशीर्वाद लिया।सुधा द्विवेदी ने कहा महाकुम्भ आना हमारा जीवन धन्य हो गया ये हमारे पूर्व जन्मों के पूण्य प्रताप का उदय हुआ बिनु हरि कृपा मिलहि नहि संता हमारा व हमारे परिवार पे ईस्वर की विशेष अनुकंपा है जिससे संतो का सानिध्य मिल रहा है।महाकुम्भ तपसियो की स्थली है ये मेरा परम सौभाग्य है कि मेरे परिवार को महाकुम्भ मे भागवत कथा सुनने का अवसर मिल रहा है।दिनांक 27 जनवरी से 2 फरवरी सेक्टर 17 में भागवत पुराण का अवसर श्री परिवार को मिल रहा है आप सभी स्वजन आये महाकुम्भ मे भागवत सुने और संगम स्नान का लाभ प्राप्त करे।महाकुंभ का 144 सालो का संयोग है आज मै अपने आप को आस्था के पर्व मे शामिल होके हर्षित हूँ।इस अवसर पे गीतिका द्विवेदी, सौरभ सिंह,जयप्रकाश जी आदि लोग संगम दर्शन का सौभाग्य प्राप्त किया।
रिपोर्ट जिला ब्यूरो रमणेश कुमार रायबरेली उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हरपल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052 9220 26 99 1923 5535
You must be logged in to post a comment.