उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर अभिभावक उन्मुखीकरण कार्यक्रम बिल्हौर स्थित मकनपुर आरपीएस गौरव इंटरनेशनल स्कूल आयोजित हुआ।।इस कार्यक्रम का उद्देश्य अभिभावकों को स्कूल की गतिविधियों, शिक्षण पद्धति और वातावरण से परिचित कराना था।इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की निदेशिका आरती कटियार,प्राचार्या लकी जैन और समन्वयक सोमेश चंद्र ने सरस्वती मां की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया।निदेशिका आरती कटियार ने कहा कि स्कूल हमेशा अभिभावकों के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि बच्चों के विकास में अभिभावकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। प्रधानाचार्य लकी जैन ने कहा कि बच्चे घर में ज्यादा समय अपनी माता और पिता के साथ ही बिताते हैं,ऐसे में सबसे पहले उन्हें ही बेहतर देखभाल करने की शिक्षा दी जाएगी। वह अपने बच्चे की किसी दूसरे बच्चे से तुलना न करें, बार-बार निंदा न करें और उसे डांटे नहीं, बच्चों की छोटी-छोटी उपलब्धियों पर उनकी तारीफ करें और प्रोत्साहित करें, बच्चों की बातों को धैर्य पूर्वक सुनें, सकारात्मक अनुशासन के तहत प्यार व समझ के साथ अच्छे व खराब का अंतर समझाएं,उन्हें पूरा समय दें और खेल में उनके साथ हिस्सा लें,मोबाइल व टीवी का नियंत्रित उपयोग करने दें और दिनचर्या को सही बनाया जाए।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.