उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर शम्सी प्रीमियर लीग सीजन-12 का फाइनल मैच रविवार को फूलबाग स्थित ओईएफ मैदान पर खेला गया। इसमें शम्सी स्पोर्टिंग ने शम्सी सुपर किंग्स को एक रन से हराकर खिताब जीता।शम्सी सुपर किंग्स ने 25 ओवर में सात विकेट पर 188 रन बनाए। इसमें मो. जिबरान ने 80 रन बनाए, तो गेंदबाजी में नासिर इकबाल ने तीन व साजिद ने दो को आउट किया। जवाब में शम्सी स्पोर्टिंग ने 24.4 ओवर में नौ विकेट पर 189 रन बनाकर मैच जीता। जीत में आमिर अंसारी ने 47 रन की पारी खेली,तो गेंदबाजी में फैजान मिर्जा व मो.जिबरान ने दो-दो को आउट किया। वही प्लेयर ऑफ द मैच नासिर इकबाल को चुना गया।शम्सी प्रीमीयर लीग का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जिब्रान हसन को मिला जिन्होंने 793 रन बनाए व 24 विकेट लिया बेस्ट बल्लेबाजी का पुरस्कार शाद हसन को मिला जिन्होंने 728 रन बनाए बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार फैजान मिर्ज़ा को मिला जिन्होंने 31 विकेट लिया बेस्ट कैच का पुरस्कार शम्सी पैराडाइज के जूनियर खिलाड़ी अरहान व शम्सी नाइट राइडर्स के जूनियर खिलाड़ी अयान को मिला फेयर प्ले का पुरस्कार टीम शम्सी पैराडाइज और शम्सी ब्लीड ब्लू को मिला।मुख्य अतिथि आर्य नगर के विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक नसीम सोलंकी और विधायक हसन रोमी ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देखकर सम्मान किया।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.