उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार की उपस्थिति में आगामी रमजान, होलिका दहन, होलीकाउत्सव, गुड फ्राइडे, चैत्र नवरात्रि, ईद उल फितर, चैत्र श्री रामनवमी आदि त्योहारों को शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु दोनों समुदाय के धर्म गुरुओं के साथ जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठक संपन्न हुई । जिलाधिकारी ने बताया कि 13 मार्च को होलिका दहन एवं 14 मार्च को होलिका उत्सव का पर्व है उन्होंने सभी थाना प्रभारी से अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित फीडबैक लिए एवं निर्देशित किया कि किसी प्रकार का विवाद नहीं होनी चाहिए ।उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि होलिका स्थल पर तार ना लटकता रहे एवं होलीका दहन कमेटी को भी निर्देशित किया कि ऐसे स्थलों पर होलिका दहन न करें ।अधिशासी अधिकारी कर्वी, मऊ, मानिकपुर, राजापुर को निर्देशित किया कि होलिका दहन स्थल एवं मस्जिद धार्मिक स्थलों पर साफ सफाई प्रकाश पानी आदि की व्यवस्था रहनी चाहिए ।उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीएचसीपीएससी पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध रहनी चाहिए । जिलाधिकारी ने जल संस्थान को निर्देशित किया कि पानी की सप्लाई लगातार रहनी चाहिए एव जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि 15 मार्च तक नदी किनारे अभियान चलाकर त्यौहार में छापामारी करें कहा कि घर में कच्ची शराब बनाते हैं आप लोग छापामार पकड़े कहा कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए। उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया लगातार छापा मारी कर मिलावट खोरी को पकड़े किसी प्रकार की खाद्य सामग्री में मिलावट नहीं होने पाए ।उन्होंने सहायक संभागीय अधिकारी को निर्देशित किया कि अधिक वाहन चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रहता है उनके खिलाफ कार्रवाई करें । जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई होनी चाहिए जहां पानी की समस्या है टैंकरों के माध्यम से भी करवाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जहां पर पाइप लाइन लगाई गई है एवं पानी सप्लाई है वहां पर पानी अवश्य दें ।जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य संप्रदाय को ठेस पहुंचाने वाली कोई घटना घटित ना हो सभी पर्व /त्यौहार शांत पूर्वक तरीके से मनाए जाएं ।जिलाधिकारी ने कहा कि पीस कमेटी के सभी लोग अच्छे नागरिक की तरह जिला प्रशासन का सहयोग करेंगे ।
पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार सिंह ने कहा कि दोनों समुदायों के त्यौहार महत्वपूर्ण त्योहार हैं उसकी तैयारी भी चल रही है उन्होंने कहा कि जनपद में 803 होलिका दहन स्थल है कहा कि अन्य जनपदों में होली पर शिव बारात राम बारात निकल जाती है लेकिन अपने जनपद में यहां होलिका दहन ही होती है। कहां की सुरक्षा समिति होलिका समिति का नाम अवश्य बनाकर भेजें होलिका स्थल के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दिया गया है इसके साथ ही साथ निगरानी भी करेंगे ।उन्होंने कहा कि समाज भी त्योहारों का जिम्मेदारी लें जिससे कि समस्या नहीं होगी, कहा कि पूरे रमजान तक किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि होली व जुम्मा की नमाज एक ही दिन है आपस में समन्वय बनाकर एक दूसरे का सहयोग करें उन्होंने होलिका आयोजन समिति को भी निर्देशित किया कि होलिका दहन स्थल पर किसी का मकान है तो वहां पर दो बोरा बालू व पानी की भी व्यवस्था रखें जिससे कि अप्रिय घटना। से तत्काल निपटा जा सके, कहा कि जिन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है वह होली के दिन मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करेंगे, कहा कि लाउडस्पीकर डीजे होली व रमजान पर लगेंगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों को निर्धारित मानक ध्वनि से तेज बजाने की अनुमति कदापि न दी जाए तथा रात 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे के मध्य किसी भी ध्वनि विस्तारक यंत्रों लाउडस्पीकर आदि को बजाने की अनुमति नहीं होगी वर्तमान में सीआरपीसी की धारा 144 यानी बीएनएस की धारा 163 प्रभावि है ।उन्होंने कहां की शराब पीकर जो बच्चे स्टैंड करते हैं बड़े बुजुर्ग बच्चों को रोके। सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया कि ओवरलोडिंग ऑटो जीप आदि पर नहीं होनी चाहिए यह 12 मार्च तक कार्रवाई कर सीज करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, अपर पुलिस अधीक्षक श्री चक्रपान त्रिपाठी, उप जिला अधिकारी कर्वी सुश्री पूजा साहू, मऊ श्री सौरव यादव ,मानिकपुर मोहम्मद जसीम ,उप जिलाधिकारी /प्रशिक्षु सुश्री हर्षिता देवड़ा, पुलिस क्षेत्राधिकार मऊ श्री यामीन अहमद, राजापुर श्री जय करण सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री संजीव मिश्रा सहित पीस कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।
रिपोर्टर ठाकुर पंकज सिंह राणा चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.