जुए के धंधे का पर्दाफाश, पुलिस ने की धड़ाकेदार कार्रवाई

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) आगरा। अवैध जुए के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए गुरुवार शाम आगरा सीओडी क्षेत्र में छापेमारी कर दो जुआरियों को पकड़ लिया। चौकी प्रभारी आलोक तिवारी के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस के पहुंचते ही मौके पर भगदड़ मच गई, लेकिन दो खिलाड़ी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित पुत्र सुंदरलाल निवासी नंदपुरा और मुन्ना पुत्र रमेश चंद्र निवासी टुडपुरा के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 52 ताश के पत्ते और ₹5200 नकद बरामद किया है, जिसे जुए की कमाई बताया जा रहा है।पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। फरार अन्य लोगों की तलाश जारी है। पकड़े गए दोनों जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर

Leave a Reply