भरतकूप में दिखा जनता कर्फ्यू का असर, कोरोना वायरस को लेकर लोगों ने बरती सतर्कता

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)-चित्रकूट-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान का धर्म नगरी चित्रकूट के भरतकूप में बड़ा असर। रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड और सड़को पर सुबह से पसरा हुआ सन्नाटा।लोग घरों के अंदर कैद कर खुद को किया आइसोलेटे।थाना प्रभारी संजय कुमार उपाध्याय, वरि0 उ0नि0 राजेश मिश्रा के साथ भरतकूप चौराहा पर रहे मुस्तैद। कोरोना वायरस को लेकर बरत रहे सतर्कता। व्यापारियों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू को लेकर काफी हद तक दिया साथ सभी व्यापारियों की दुकानें रही बन्द।और साम 5 बजे ब्यापारियों व क्षेत्रीय गांव के लोगों ने थाली व ताली बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया। इस विश्व ब्यापी महामारी के प्रकोप को देखते हुए।देश के प्रधानमंत्री जी के इस अपील को सारे देश वासियों ने शतप्रतिशत पालन किया।

रिपोर्ट ब्यूरो चीफ अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट