उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
सोशल मीडिया पर डाक्टर को कोरोना संक्रमित होने की गलत अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी हेतु दबिश जारी
जौनपुर।जिले में शिव सहाय बाल चिकित्सालय के डा0 विनोद कुमार सिंह के कोरोना संक्रमित होने की झूठी अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर झूठी अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध धारा- 66 डी सूचना प्रौधगिकी (संशोधन) अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर, झूठी अफवाह फैलाने वाले की आईडी की जानकारी कर लिया गया है।उसकी गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर दविश दी जा रही है। इस प्रकार सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। अतः आप सभी जनपद वासियों को सक्त निर्देश दिया गया है कि किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया पर गलत तरीके से अफवाह ना फैलाए। और सभी ग्रुप एडमिन यह सुनिश्चित कर लें कि अगर किसी भी ग्रुप में गलत अफवाह फैलता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट पंकज विश्वकर्मा
You must be logged in to post a comment.