**नगर निगम ने जरूरतमंद लोगों को कराई भोजन की व्यवस्था**

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहाँपुर। नगर निगम द्वारा कोरोना कोविड-19 के कारण वर्तमान समय में लॉकडाउन की अवधि में जरूरतमंदो को भोजन एवं रहने की व्यवस्था हनुमतधाम एवं मो. अजीजगंज स्थित रैन बसेरो में की गई है। दोनो स्थलो पर आज 28 मार्च को सामुदायिक रसोई की शुरूआत की गई है। नगर आयुक्त द्वारा दोनो स्थलों का निरीक्षण कर आवष्यक व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। नगर आयुक्त द्वारा लोगो से अपील की गई कि शहर में किसी भी जगह यदि कोई, बेसहारा जरूरतमंद, भूखा व्यक्ति मिले तो उसे रैन बसेरों में भेज दें अथवा नगर निगम कन्ट्रोल रूम को सूचना दें। ताकि उन्हे रहने एवं खाने की व्यवस्था समय से दी जा सके। नगर आयुक्त महोदय द्वारा रैन बसेरो के कमरो की साफ सफाई देखी गई तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि दोनो रैन बसेरो के बाहर एवं अन्दर सफाई, सेनेटाइजेशन, दवा छिड़काव कराया जाना सुनिष्चित करें। नगर आयुक्त द्वारा हनुमतधाम रैन बसेरा हेतु विक्रमाजीत यादव, अवर अभियन्ता मो. नं. 8400105015 तथा अजीजगंज रैन बसेरा के लिये सूर्य प्रताप सिंह, अवर अभियन्ता मो.नं. 9634800517 को प्रभारी नियुक्त करते हुये रैन बसेरो की संचालन व्यवस्था सुचारू रूप से करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त के अतिरिक्त नगर आयुक्त महोदय स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से बरेली मोड़ एवं अन्य स्थानो पर 1250 फू्रड पैकेट का वितरण जरूरतमंदों में किया गया जिसमें अधिकांष अन्य जनपदों से आ रहे पद यात्री थे।

रिपोर्ट विजय सिंह शाहजहांपुर