उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)कानपुर/कानपुर योगा एसोसिएशन सम्बद्ध उत्तर प्रदेश योगा एसोसिएशन के तत्त्वाधान में आयोजित कोरोना ऑनलाइन योगा प्रतियोगिता का शुभारंभ कानपुर योगा एसोसिएशन के अध्य्क्ष अशोक सिंह वरिष्ठ उपाध्य्क्ष प्रणीत अग्रवाल व कानपुर ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव रजत दीक्षित ने की देखरेख में प्रारम्भ हुआ।वही खिलाड़ियों ने सूर्य नमस्कार कपालभाति,सूर्य नमस्कार,चक्रासन एक से बढ़कर एक योगासन करके अपना जलवा दिखाया।आज 8 से10,10 से 12,12 से 14,आयु वर्ग के बालक बालिकाओं ने अपने प्रदर्शन के वीडियो भेजकर प्रतिभाग किया।तीनो ग्रुप को मिलाकर लगभग 100 बालक बालिकाओं ने अपने वीडयो भेजे है।इस ऑनलाइन योग प्रतियोगिता में सभी राज्यों के खिलाड़ी बढ़-चढ कर हिस्सा ले रहे हैं।कानपुर योग एसोसिएशन के सचिव अभय सिंह ने बताया कि 12 अप्रैल को 14 से 16,16 से 18 और18 से 21 वर्ष के आयु वर्ग के लोगो की प्रतियोगिता होगी वह अपना वीडियो और जानकारी विपिन पथिक 9450812950,या वंदना शुक्ल 7905215429 इन नंबरों पर भेज सकते है।
रिपोर्ट – आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.