राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद 11 नवम्बर विद्या भारती द्वारा संचालित सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर छीपा बडौद में गुरु नानक देव जी की जयंती वंदना सभा में मनाई गई।उत्सव जयन्ती प्रमुख रामदयाल गुर्जर ने बताया कि नानक जयंती विद्यालय परिवार ने धूमधाम से मनाई।इस अवसर पर वंदना सभा मे अथिति श्री नरेन्द्र जी डंग (कपड़ा व्यवसाय) उपस्थित रहे।अतिथि महानुभाव का परिचय विद्यालय के सहायक प्रधानाचार्य मेघराज नागर ने किया तथा स्वागत शिवराज गुर्जर ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे की वंदना से हुआ।अतिथि महोदय ने गुरु नानक देव जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए बताया कि नानक देव सिक्ख धर्म के प्रणेता थे।नानक देव ने जाती पांती का व छुआछूत का विरोध किया।अपने सत्संग के द्वारा लोंगों को जागृत किया।अपनी वाणियों को गुरु ग्रन्थ में समाहित किया।हिन्दू धर्म को बनाये रखने में अपना योगदान दिया। और सम्पूर्ण भारत वर्ष में अपने धर्म के प्रचार के साथ हिन्दू धर्म की संस्क्रति का प्रचार करने में अपना सम्पूर्ण सर्वशः न्योछावर कर दिया आभार प्रकट निधि दीदी ने किया।
रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान
You must be logged in to post a comment.