प्रतिदिन गरीब परिवार की मदद कर रहे हैं प्रभारी सुनील कुमार मोढ

उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)भदोही अपराधियों में भय पैदा करने वाले व्यक्ति पुलिस एक ऐसा रुप लाकडाउन में देखने को मिला जिसमें मानवता दया और प्रभारी मोढ सुनील कुमार इस समय इंसानियत की एक ऐसी मिसाल पेश कर रहे हैं जो बाकी के लिए मोढ क्षेत्र जिनका सरहाना करने में कोई तक नहीं रहा है कोई न कोरोना महामारी की इस आपदा की घड़ी ही, नहीं,हर, मौके पर ध्यान लौगो की मदद करने के लिए तैयार रहने वाले प्रभारी मोढ सुनील कुमार वैश्विक महामारी से बचने के लिए गरीबों के बीच जाकर उन्होंने भोजन के सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं जिसके लिए उन्होने पूरे स्टाफ के साथ सबको यह निदेशक भी दे रखे कि कोई भी व्यक्ति भुखा न,सोए एक एक दिन दर्जनों लोगों की राहत सामग्री वितरण लौगो को राहत देने का काम किए जो आज मोढ चौकी प्रभारी का सराहनीय क़दम पर किया जा रहा है

भदोही जिले से कृष्ण कुमार उपाध्याय उर्फ रतन उपाध्याय