उल्लंघन करने वालों पर महाराजगंज पुलिस ने दिखायी सख्ती

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर। आरक्षी अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिये लागू किये गये लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ महाराजगंज पुलिस द्वारा जबर्दस्त अभियान चलाया गया। इस दौरान संतोषजनक उत्तर देने वालों को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया। जबकि सही जवाब न देने वाले पर कार्रवाई की गई वाहनों का चालान कर दिया गया। इस अभियान में चौकी प्रभारी सदानन्द सिंह, आरक्षी नीतीश यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।