नगर पालिका जौनपुर क्षेत्र अंतर्गत वार्डो में वार्ड मजिस्ट्रेट के रूप में लगाई अधिकारियों की ड्यूटी

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर – अपर जिला मजिस्ट्रेट राम प्रकाश ने कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत घोषित लॉकडाउन के दौरान महामारी को रोकने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी नगर पालिका जौनपुर क्षेत्र अंतर्गत वार्डो में वार्ड मजिस्ट्रेट के रूप में लगाई है, जिसमें डेरा युसूफ वार्ड में अपर सांख्यिकी अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव मो. 8840795042, ईसापुर में अपर सा. अधिकारी रमेश कुमार मो. 8948407745, गंगा पट्टी में अपर सा. अधि. राकेश कुमार मो. 9452729783, खवाजगीटोला में अपर सा. अधिकारी दिवाकर सिंह मोबाइल नंबर 945132 2730, मखदूम शाह में अपर सा. अधिकारी राजमणि राम मो. 9839019957, देवचंदपुर में अपर सा अधिकारी मनीष कुमार सिंह मो. 8005233545, ढाल नगर टोला में अपर सा अधिकारी राकेश कुमार यादव मो. 9453396220 को मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।