उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बिजनाैर/ नहटौर। कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराने को लेकर हुए विवाद में तहेरे भाई ने युवक पर जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिसे गम्भीर अवस्था में मेरठ भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दो दिन पहले ही दिल्ली से लौटे युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी फरार बताये जाते है।
प्राप्त समाचार के अनुसार क्षेत्र के ग्राम मलकपुर निवासी 20 वर्षीय मनजीत सिंह पुत्र कल्याण लाॅकडाउन से पूर्व दिल्ली घूमने गया था। वह लाॅकडाउन के कारण वहां फस गया था। दो दिन पूर्व वह गांव पहुचा था और गांव में घूम रहा था। बताया जाता है कि मनजीत के तहेरे भाइयों ने उससे अपनी जांच कराकर घर मे ही रहने को कहा। जिस पर दोनों में कहा सुनी हो गई और मामला इतना बढ़ा की लाठी डंडे निकल आये और मनजीत के तहेरे भाई कपिल व मनोज आदि ने मिलकर उस पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को आनन फानन में सीएचसी भर्ती कराया गया जहां से उसकी हालत नाजुक देखते हुए बिजनौर तथा वहां से मेरठ रैफर कर दिया गया। जहाँ उपचार के दौरान मनजीत की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाल सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक के पिता कल्याण की तहरीर पर आरोपी मनोज व कपिल पुत्रगण ओमप्रकाश, डोली पत्नी मनोज व पुनिया पुत्री ओमप्रकाश के विरुद्ध हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। आरोपी फरार है उन्हें शीघ्र गिरफतार कर लिया जाय
रिपोर्टर रविंद्र कुमार धामपुर तहसील प्रभारी बिजनाैर
You must be logged in to post a comment.