मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर।कल देर शाम घर के बाहर खेल रही एक मासूम बच्ची को पड़ोस के रहने वाले एक बुजुर्ग ने गलत नियत से अपने घर पर खेलने के लिए बुला लिया। जब बच्ची कुछ समय तक घर नहीं लौटी तो बच्ची के घर वाले उसे ढूंढने के लिए पड़ोस के घर में गए।जहां पर परिजनों को आता देख आरोपी बुजुर्ग घर से फरार हो गया। मासूम बच्ची ने घटना की आपबीती अपने परिजनों को जब सुनाई तो परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने बुजुर्ग के खिलाफ थाने में अश्लील हरकत और छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया है। जनपद बिजनौर के थाना धामपुर के मोहल्ला बाड़वान में एक मासूम बच्ची कल अपने घर के आंगन के बाहर खेल रही थी। तभी पड़ोस के रहने वाले बुजुर्ग दलीप सिंह ने बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और उसके साथ अश्लील हरकत व छेड़खानी करने लगा। बच्ची के घर न लौटने पर बच्ची के घरवालों ने जब बच्ची को पड़ोस में तलाश किया तो पड़ोसी अपने घर से बच्ची को छोड़कर फरार हो गया। आरोपी के घर पहुंचे परिजनों को बच्ची ने सारी आप बीती से अवगत कराया। बच्ची के घरवालों ने इस घटना को लेकर बीती देर रात धामपुर थाना में एक दलीप सिंह बुजुर्ग के खिलाफ छेड़खानी और अश्लील हरकत के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। इस मुकदमे को लेकर एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि लड़की अपने घर के आंगन में खेल रही थी तभी एक बुजुर्ग ने बच्ची को बहला कर अपने घर ले गया और उसके साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया।इसको लेकर पुलिस ने आरोपी दलीप सिंह उर्फ छोटे को गिरफ्तार कर लिया है और कड़ी धाराओं में मुकदमा लिख कर बुजुर्ग को जेल भेजा जा रहा है।

ब्यूरो चीफ त्रिलोक सिंह बिजनौर